राष्ट्रपति ने बीते कई दिनों से विवादों के घेरे में रहे भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) का महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा (Resignation) मंजूर कर लिया है. हालांकि, कोश्यारी का विवादों से पुराना नाता रहा है.
ये भी पढ़ें: Turkey-Syria Earthquake: 50 हजार से ऊपर जा सकता है मृतकों का आंकड़ा, UN राहत एजेंसी ने जताई आशंका
हाल ही में उन्होंने कहा था कि 'शिवाजी पुराने समय के आदर्श हैं और वो एक नए युग की बात कर रहे हैं. पिछली महागठबंधन सरकार से तनातनी को लेकर भी कोश्यारी अक्सर चर्चा में रहते थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से उनकी मुलाकात को लेकर भी विवाद हुआ था. इसके अलावा महाविकास अघाड़ी सरकार ने कोश्यारी पर सरकार के काम में हस्तक्षेप का आरोप भी लगाया था.