Sheikh Hussain On PM Modi: 'जैसे कुत्ते की मौत होती है, ऐसे नरेंद्र मोदी की मौत होगी.' देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी की है महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शेख हुसैन ने. जिन्होंने जनता के प्रतिनिधि होने के बावजूद जनता के सामने ही भाषा की सारी मर्यादाएं लांघ दी. उन्होंने भीड़ की वाहवाही लूटने के लिए देश के प्रधानमंत्री पर बेहद भद्दा कमेंट किया.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ ED की पूछताछ पर सवाल उठाते हुए शेख हुसैन ने नागपुर में कहा, "हो सकता है कि इस बयान के खिलाफ उन्हें नोटिस मिल जाए लेकिन उसकी कोई परवाह नहीं है. हम लड़ते हैं, आगे भी लड़ेंगे."
ये भी पढ़ें| Momos खाते हैं तो हो जाएं सावधान! दिल्ली के एक शख्स की जा चुकी है जान...AIIMS ने जारी की एडवाइजरी
कांग्रेस नेता का ये बयान दो दिन पुराना है. उधर, भारतीय जनता पार्टी ने शेख हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कराया है. लेकिन अब तक उनके खिलाफ कार्रवाई न होने से बीजेपी भड़की हुई है. बीजेपी नेता राम कदम बोले- "जिस भाषा का शेख हुसैन ने इस्तेमाल किया है ये उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. महाराष्ट्र सरकार इस बयान के लिए कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?
हालांकि बवाल बढ़ने पर कांग्रेस नेता शेख हुसैन ने यूटर्न लेने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि मैंने तो ये सब सिर्फ मुहावरे के तौर पर इस्तेमाल किया था.