Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच गुवाहाटी का रेडिसन ब्लू होटल ( Guwahati Radisson Blu Hotel ) में राजनीतिक की नई किलेबंदी दिखाई दे रही है. इसी होटल में एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) गुट के 46 विधायकों ने डेरा डाला हुआ है. गुवाहाटी पहुंचने से पहले विधायक गुजरात के एक होटल में ठहरे थे. मीडिया रिपोर्ट्स में होटल रेडिसन ब्लू को लेकर कई कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है.
ये भी देखें- Maharashtra: ठाकरे परिवार के वफादार ने क्यों पकड़ी बगावत की राह? जानिए किन वजहों ने बनाया बागी नेता?
गुवाहाटी के होटल में 70 कमरे बुक किए गए
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस होटेल में कुल 70 कमरे 7 दिन के लिए बुक किए गए हैं. कॉनट्रैक्टेड रेट पर हुई इस बुकिंग में बागी विधायकों के ठहरने और खाने का अनुमानित खर्च हर रोज 8 लाख रुपये है. विधायकों के लिए इवेंट स्पेस, आउटडोर पूल, स्पा और 5 रेस्तरां बुक किए गए हैं. इस हिसाब से बागी विधायकों के स्टे पर कुल 56 लाख के आसपास का खर्च आएगा. खाने पर भी 56 लाख ही खर्च होंगे. इसे मिलाकर कुल रकम 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा हो जाती है. होटल में कुल 196 कमरे हैं. इसमें से 70 कमरे विधायकों के लिए बुक हैं.
Maharashtra: शिवसेना ने की 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग, शिंदे बोले- किसे डरा रहे हैं ?
असम पुलिस की सुरक्षा में महाराष्ट्र के विधायक
गुवाहाटी के जिस होटेल में बागी विधायक ठहरे हुए हैं, वहां भारी सुरक्षा है. नजदीक के जलुकबाड़ी पुलिस स्टेशन के अलावा असम पुलिस की रिजर्व बटालियन और कमांडो यूनिट के कई जवान यहां निगरानी में लगाए गए हैं. बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होटल की दूरी 15 किलोमीटर है. होटल में आम लोगों की एंट्री को बंद कर दिया गया है. होटल में नई बुकिंग नहीं ली जा रही है.