Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच गुवाहाटी के होटल में डेरा जमाए बैठ शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे नई पार्टी बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. सभी बागी विधायकों के साथ मिलकर ये तैयारी चल रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एकनाथ शिंदे की पार्टी का नाम "शिवसेना बालासाहब ठाकरे" हो सकता है. शिंदे पहले ही दावा कर चुके हैं कि उनके पास 50 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है, जिनमें करीब 38 विधायक शिवसेना से हैं.
बता दें कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद अब शिवसेना की कोशिश पार्टी बचाने पर शिफ्ट हो चुकी है. क्योंकि फ्लोर टेस्ट होते ही सरकार गिरने की पूरी संभावना नजर आ रही है. वहीं पार्टी बचाने के लिए अब शिवसेना बागियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है. इसके लिए डिप्टी स्पीकर से शिकायत की जा रही है और बागी विधायकों को नोटिस भेजने की तैयारी है.
इसी बीच शिंदे के नए गुट बनाने की बात सामने आई. हालांकि नियमों के हिसाब से पहले अलग गुट को मान्यता मिलनी जरूरी है. उसके बाद पार्टी के नाम और मान्यता के लिए चुनाव आयोग तक जाना होगा. ये सब करने के बाद ही नई पार्टी का गठन किया जा सकता है. एबीपी से बातचीत में बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि, हमें पहले मान्यता मिले फिर मुंबई आएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए उनकी तरफ से डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखी गई है.