महाराष्ट्र का सियासी घमासान (Maharashtra Political Crisis) निर्णायक मोड़ की तरफ बढ़ रहा है. 30 जून को महाराष्ट्र के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने ऐलान किया कि कल यानी 30 जून को वो मुंबई (Mumbai) जा रहे हैं. शिंदे ने कहा कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाएंगे और सभी प्रक्रियाओं का पालन करेंगे.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
फ्लोर टेस्ट से पहले शिंदे की 'विशेष पूजा'
एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ असम के कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple) पहुंचे. बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे ने कामाख्या मंदिर में पूजा करने के बाद कहा कि वे यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आए हैं.
राज्यपाल ने बुलाया विशेष सत्र
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान फ्लोर टेस्ट (floor test) भी कराया जाएगा, जिसमें उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करना होगा. इस बीच एकनाथ शिंदे गुट के सभी विधायक गुरुवार सुबह मुंबई पहुंच रहे हैं. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
Journalist Zubair: पत्रकारों को लिखने-कहने के लिए जेल नहीं होनी चाहिए, जुबैर की गिरफ्तारी पर UN