महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) के बीच शिवसेना के बागी 15 विधायकों को केंद्र सरकार Y+ श्रेणी के सुरक्षा (Y+ category security) देगी. शिवसैनिक लगातार बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके चलते बागियों ने महाराष्ट्र सरकार से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की थी. अब शिंदे गुट के 15 विधायकों के घरों के बाहर CRPF के जवान तैनात रहेंगे. इस सूची में रमेश बोर्नारे, मंगेश कुदलकर, संजय शिरसत, लताबाई सोनवणे, प्रकाश सुर्वे, सदानंद सरनावंकर, योगेश दादा कदम, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, प्रदीप जायसवाल, संजय राठौड़, दादाजी भूसे, दिलीप लांडे, बालाजी कल्याणर, संदीपन को सुरक्षा प्रदान की जाती है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
केंद्र सरकार (Central government) ने ये फैसला शिंदे गुट की अपील के बाद लिया है. शनिवार 25 जून को एकनाथ शिंदे गुट ने केंद्रीय गृह सचिव और राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद अब उनके परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. बतादें कि शनिवार को बागी विधायकों (Rebel MLAs) को दफ्तर में तोड़फोड़ भी हुई थी