Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र में चल रही सियासी ड्रामा के बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बागी विधायकों (rebel MLA) पर तंज कसा है. संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, "कब तक छिपोगे गुवाहाटी (Guwahati) में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में." अपने ट्वीट के साथ उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल की एक तस्वीर भी लगाई है. दरअसल, विधायकों की बगावत के बाद संजय राउत लगातार विधायकों को मुंबई (Mumbai) आने के लिए कह रहे हैं.
बता दें इससे पहले शनिवार को संजय राउत ने विरोधियों को खुली चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि शिवसेना (Shivsena) हमारे खून से बनी है, इसे यूं ही कोई हाइजैक (hijack) नहीं कर सकता. राउत ने शिंदे और बागी विधायकों से कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के फ्लोर पर आइए, देखते हैं किसमें कितना दम है.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Crisis: शिवसेना से बगावत के बाद अब एकनाथ शिंदे बनाएंगे नई पार्टी, जानिए क्या होगा नाम?
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बागियों के खिलाफ एक्शन में आ गए है. पहले 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर चिट्ठी लिखी और अब 7 मंत्रियों पर कार्रवाई की तलवार लटकाने की तैयारी शुरु कर दी है.