Maharashtra Crisis: संजय राउत का बागी विधायकों पर विवादित बयान, आदित्य ठाकरे ने दी धमकी

Updated : Jul 02, 2022 18:33
|
Editorji News Desk

Maharashtra political crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना (Shiv Sena) के सीनियर नेता संजय राउत ने शिंदे गुट के विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि . जो 40 विधायक हैं जिंदा लाशे हैं.यहां सिर्फ उनके शरीर आएंगे. हम विधायकों के शरीर पोस्टमार्टम के लिए विधानसभा भेजेंगे. बाइट- वहीं NCP सुप्रीमो शरद पवार ने राउत के बयान से किनारा कर लिया है.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बागी विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया. आदित्य ठाकरे ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे पार्टी छोड़कर अपने बूते चुनाव लड़कर दिखाएं.  एक कार्यक्रम के दौरान आदित्य ने कहा कि अगर उन्हें  लगता है कि हमने जो किया है वो गलत किया है, उद्धव ठाकरे की नेतृत्व गलत है, हम सब गलत हैं, तो वो पार्टी नेता के तौर पर इस्तीफा दें और फिर से चुनाव का सामना करें. हम तैयार हैं. बागियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, " यहां खड़े लोग आपको नजर आ रहे हैं? आप दोबारा महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार भी नहीं कर पाएंगे."

आदित्य ठाकरे ने कहा, " जब वे फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई में उतरेंगे तो हवाई अड्डे से विधान भवन तक का रास्ता वर्ली से होकर जाता है. वर्ली के बाद परेल और फिर भायखला है. उन्हें बांद्रा और कलिना पार करना होगा. महाराष्ट्र हमारा है और हम किसी को महाराष्ट्र पर कब्जा नहीं करने देंगे." 

देश-दुनिया के बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गौरतलब है कि शिवसेना नेता और महाराष्ट्र कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद राज्य में आया सियासी संकट दिन पर दिन गहराता जा रहा है. पार्टी के 37 से अधिक विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के एक होटल में डेरा जमाए हुए हैं और महाअघाड़ी सरकार को गिराने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत भी शिंदे गुट मे शामिल हो गए हैं. सूत्रों का कहना है कि वह गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए। वह बगावत करने वाले 8वें मंत्री हैं. 

ये भी पढ़ें: UP byelection: आजम के गढ़ में बीजेपी की फतह, रामपुर में घनश्याम लोधी 42 हजार वोटों से जीते

MaharashtraSanjay rautUdhav Thackeray

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?