Maharashtra politics Crisis: महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासत उथल-पुथल शुरू हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत (sanjay raut) ने दावा किया है कि अगले 15-20 दिन में राज्य की एकनाथ शिंदे (eknath shinde) सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है. अब देखना यह है कि इसपर साइन कौन करता है? हम लोग अभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. आने वाले 15-20 दिनों के अंदर ही यह सरकार गिर जाएगी.'
बता दें कि शिवसेना में हुई आंतरिक फूट का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट (SC) में लंबित है. इस मामले में उद्धव गुट ने शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है, अगर ये विधायक अयोग्य घोषित होते हैं, तो राज्य सरकार पर संकट आ सकता है.