महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार (Shiv Sena Government) पर मंडराते खतरे के बीच शिवसेना के लिए एक और बुरी खबर है. पार्टी के और विधायक दिलीप लांडे ( Shiv Sena MLA Dilip Lande ) मुंबई से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए हैं. लांडे चांदीवली विधानसभा सीट से विधायक हैं. लांडे उन 12 विधायकों में शामिल थे जो शुक्रवार को शिवसेना MLA की बैठक में पहुंचे थे. लांडे से जुड़ी खबर सामने आने के बाद शिवसेना का संकट और भी गहराता नजर आ रहा है.
ये भी देखें- Maharashtra Crisis: गुवाहाटी के 5 स्टार होटल में बुक हुए 70 कमरे, स्पा-पूल सहित 56 लाख का खर्च
शिवसेना ने अपने 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कदम पर शिंदे ने कहा कि उद्धव किसी को अयोग्य नहीं ठहरा सकते क्योंकि वह खुद अल्पमत में हैं शिंदे ने दोहराया कि उनके पास पार्टी के 37 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है जबकि निर्दलीयों को मिलाकर पूरी गिनती 50 से ज्यादा है.
उद्धव हमें सिर्फ हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि गुरुवार शाम उद्धव ने डिप्टी स्पीकर को पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग उठाई थी. वहीं, बागी गुट ने भी पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे को अपना नेता बताया था.
ये भी देखें- Maharashtra: शिवसेना ने की 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग, शिंदे बोले- किसे डरा रहे हैं ?
इन दावों के बीच समझा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर मजबूत पकड़ बना ली है. अगर आंकड़ा 50 के पार पहुंचता है, तो बालासाहेब ठाकरे की बनाई पार्टी को निश्चित ही वह उद्धव के हाथ से खींच लेंगे.
महाराष्ट्र में सतारा के शिवसेना जिला उपाध्यक्ष संजय भोंसले गुवाहाटी पहुंचे. पार्टी MLA एकनाथ शिंदे से 'मातोश्री' लौटने की अपील की. यह मांग करते हुए उन्होंने बैनर भी लहराए. पुलिस ने संजय भोंसले को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि ये संवेदनशील एरिया है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.