Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल- पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है. ABP न्यूज के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार के गठन का फ़ॉर्मूला तय हो गया है. BJP के कोटे से 18 कैबिनेट, 10 राज्यमंत्री समेत 28 मंत्री होंगे. वहीं शिंदे (Eknath Shinde) कैम्प से 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. अगर बीजेपी और बागी विधायकों (MLA) की मिलकर सरकार बनती है, तो इसमें एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.
खबर है कि एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि जो निर्दलीय विधायक बागी गुट के साथ आए हैं उनको बीजेपी अपने कोटे में से मंत्री बनाये. भाजपा नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. पार्टी आलाकमान से बातचीत के बाद से ही आगे के बारे में निर्णय लिया जाएगा. क्योंकि बड़ा सवाल यह है कि फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल के पास कौन जाएगा?