बुधवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए उपहार तो उद्धव ठाकरे के लिए बड़ी हार साबित हुआ. स्पीकर राहुल नार्वेकर ने सीएम एकनाथ के पक्ष में फैसला सुनाया और शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता की याचिका खारिज कर दी. स्पीकर बोले कि, "उन्हें अयोग्य ठहराने का कोई वैध आधार नहीं है." स्पीकर बोले कि, "याचिकाकर्ताओं की दलील स्वीकार नहीं है और ECI के रिकॉर्ड में शिंदे गुट ही असली शिवसेना है." स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि, "चुनाव आयोग के फैसले को ध्यान में रखा और शिवसेना का 1999 का संविधान आधार है."