Maharashtra floor test: महाराष्ट्र में उद्धव (Udhhav Government) की सत्ता गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम है. आज विधानसभा में शिंदे की नई सरकार फ्लोर टेस्ट (floor test) का सामना करेगी. जिसे लेकर रविवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अपने विधायकों के साथ मुंबई के एक होटल में बैठक की. इसमें बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य विधायक भी शामिल हुए. खबरों के मुताबिक, बैठक में फ्लोर टेस्ट की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: Farmers protest: 31 जुलाई को देशभर में किसान करेंगे चक्काजाम, सरकार पर वादों से मुकरने का लगाया आरोप
हालांकि, फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी-शिंदे गुट (BJP-Shinde Group) के विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुन लिया है. स्पीकर राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) ने भी शिंदे को नेता के तौर पर मान्यता दे दी है. जो उनके लिए राहत की बात है. वहीं उद्धव गुट के अजय चौधरी को पहले विधायक दल का नेता बनाया गया था, उनकी नियुक्ति को स्पीकर ने रद्द कर दिया है. उनके साथ-साथ सुनील प्रभु को भी चीफ व्हिप के पद से हटा दिया गया है. ऐसे में उद्धव गुट के विधायकों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. अगर वो नए चीफ व्हिप का आदेश नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई का रास्ता खुल जाएगा.
बता दें कि विधानसभा में बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर के स्पीकर चुने जाने के बाद अब शिवसेना के दोनों गुटों की ओर से व्हिप का उल्लंघन करने पर विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग की गई है. एक ओर शिंदे गुट के मुख्य सचेतक भारत गोगावाले ने ठाकरे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है तो वहीं ठाकरे गुट की ओर से सुनील प्रभु ने शिंदे गुट के 39 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए लेटर सौंपा है.