महाराष्ट्र (Maharashtra)की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. दरअसल, संजय राउत ने चौंकाने वाला दावा किया है. संजय राउत ने कहा कि अगले 15-20 दिनों में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार का 'डेथ वारंट' जारी हो चुका है.
ये भी देखे: अतीक-अशरफ हत्याकांड का मास्टरमाइंड है सनी, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
शिंदे सरकार के खिलाफ डेथ वारंट जारी
राउत ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके 40 विधायकों की सरकार 15-20 दिनों में गिर जाएगी. इस सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है. अब यह तय किया जाना है कि डेथ वारंट पर कौन हस्ताक्षर करेगा इससे पहले संजय राउत(Sanjay Raut) ने दावा किया था कि शिंदे सरकार इसी साल फरवरी में गिर जाएगी.