महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर (loudspeaker) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मनसे चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray ) के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के बयान पर महाराष्ट्र सरकार ने MNS और बीजेपी पर निशाना साधा है. शुक्रवार को राज्य के मंत्री और शिव सेना नेता (SHIVSENA) आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अपने चाचा राज ठाकरे (Raj Thackeray ) को नसीहत देते हुए उन्हें मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने के बजाय बढ़ती महंगाई के बारे में बोलने को कहा है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ रही आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना चाहिए. केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और सीएनसी के दाम सातवें आसमान पर है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 60 साल के बजाये हाल के 2-3 साल में बढ़ती महंगाई पर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हाल के 2-3 सालों पर ध्यान देना चाहिए, न कि पिछले 60 सालों पर.
बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने चेतावनी दी है. ठाकरे ने चेताया है कि अगर राज्य सरकार ने 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर और तेज आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.