Maharashtra-Karnataka Border Dispute: महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद के बीच मंगलवार को शिंदे सरकार ने विधानसभा में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित (resolution passed) किया. जिसके मुताबिक कर्नाटक में बेलगाम, भालकी, कारवार, निप्पनी समेत 865 मराठी भाषी गांव (Marathi speaking villages) हैं, जिन्हें महाराष्ट्र में शामिल किया जाएगा. इसके लिए जो भी जरूरी कानूनी कार्रवाई होगी सुप्रीम कोर्ट (Suprem Court) में की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Gautam Adani: अकेले अडानी ने पाकिस्तान को पछाड़ा! इस साल पाकिस्तानी शेयर बाजार से ज्यादा कर ली कमाई
इस प्रस्ताव में कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले मराठी भाषी लोगों के प्रति कर्नाटक प्रशासन के रवैए का भी विरोध किया गया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने साफ कहा कि इन सीमावर्ती इलाकों में रहनेवाले मराठी लोगों के साथ महाराष्ट्र सरकार मजबूती से खड़ी है.