महाराष्ट्र (Maharashtra) में सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति की गिरफ्तारी के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. शनिवार को दिनभर चले ड्रामे के बाद शाम को बीजेपी (BJP) नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) पर हमला किया गया. रातभर सियासत होती रही, रविवार सुबह फिर एक-दूसरे पर वार-पलटवार शुरू हो गए. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है, वहीं संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. संजय राउत ने किरीट सोमैया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला, वहीं किरीट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की पुलिस उद्धव ठाकरे के दवाब में काम कर रही है. किरीट ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने यहां तक कहा कि उद्धव ठाकरे और पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय मेरा मनसुख जैसा हाल करना चाहते हैं.
इस बीच संजय राउत ने किरीट पर हमला करते हुए कहा कि किरीट ज्यादा ना बोलें नहीं तो उनके मुंह में कागज डाल दूंगा. संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने कहा कि किरीट सोमैया आईएनएस विक्रांत चंदा घोटाले मामले में आरोपी हैं. उन्होंने देश को गुमराह किया है, अगर जनता ने ऐसे लोगों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है तो भाजपा को दुख नहीं होना चाहिए. ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी.
उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वहां से सिक्यॉरिटी घोटाला चल रहा है। अभी कुछ कहूंगा तो केंद्र जेड प्लस सुरक्षा दे देगी। किरीट सोमैया से मोदी सरकार से संरक्षण प्राप्त है.