महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर (loudspeaker) को लेकर शुरू हुआ विवाद अब और तेज हो गया है. बुधवार को एमएनएस (MNS) चीफ राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने शिवसेना (Shiv Sena) के संस्थापक बाला साहब ठाकरे Balasaheb Thackeray) के भाषण का एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए शिवसेना पर निशाना साधा है. इसमें बाला साहब सरकार आने पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की बात कह रहे हैं. इस वीडियो में बाला साहब कहते हैं कि लाउडस्पीकर बंद होना चाहिए. वीडियो में वे मराठी भाषा में बोल रहे हैं. इसमें वे कह रहे हैं- जिस दिन मेरी सरकार महाराष्ट्र में आएगी उस समय रास्ते पर होने वाले नमाज को बंद की करवाए बिना हम नहीं रह पाएंगे. धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रहित के आगे ना आए. हमारे हिंदू अगर कुछ गलत करते हैं तो हमें आकर बताओ, उस पर हल निकालेंगे, लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे.
इससे पहले, मंगलवार को राज ठाकरे ने अपने निवेदन में सीएम उद्धव से सवाल पूछा था कि आप बाला साहब की सुनेंगे या आपको सत्ता की कुर्सी पर बैठाने वाले शरद पवार की सुनेंगे ?
बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसी को भी बाला साहेब ठाकरे के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. राउत बोले कि राज ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे के साथ गद्दारी और बेईमानी की है. राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि, हनुमान चालीसा के नाम पर जिस तरीके से राजनीति हो रही है वो देश को गलत दिशा में ले जा रही है. उन्होंने कहा कि, राज ठाकरे जो कर रहे हैं आज अगर बाला साहेब होते तो ये देखकर शायद उनकी आंखें भर आतीं.