महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को ईडी ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में गिरफ्तार कर लिया है. नवाब मलिक हाल ही में अपने खुलासों को लेकर चर्चा में आए थे. उन्होंने ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद इसे उगाही का धंधा बताया था.
उन्होंने ड्रग्स केस के मुख्य गवाहों में से एक केपी गोसावी और एक इनफॉर्मर का व्हाट्सऐप चैट शेयर किया था, जिसमें काशिफ खान का जिक्र किया गया था.नवाब मलिक ने एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा था कि ड्रग्स पार्टी में दिखे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया का संबंध समीर से है.
इसके साथ ही उन्होंने एक अधिकारी के हवाले से बताया था कि समीर वानखेड़े ने कई बार काशिफ खान पर छापेमारी रुकवाई थी. उन्होंने आर्यन खान की गिरफ्तारी के मामले को अपहरण और फिरौती का मामला बताया था. उन्होंने एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े की पहली शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन पर आरोप लगाया था कि वह मुस्लिम थे. वानखेड़े ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दलित कोटे के तहत नौकरी पाई थी.
नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर ट्रांसफर और पोस्टिंग का रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि नीरज गुंडे नाम का शख्स भाजपा सरकार के दौर में यह काम करता था. उसे फडणवीस के बंगले पर आने की पूरी आजादी थी.
बता दें कि फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगाया था कि में नवाब मलिक के और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन काफी पुराना है. उन्होंने 1993 बम धमाकों के दो आरोपियों से कुर्ला इलाके में तकरीबन तीन एकड़ जमीन को खरीदा था.