महाराष्ट्र के एक्साइज मिनिस्टर शंभुराज देसाई (Shambhuraj Desai) और NCP नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal ) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. दोनों नेताओं ने मंगलवार को ट्वीट करके अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी साथ ही संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की.
इसके साथ ही देश में बीते पांच से छह महीनों में पहली बार कोरोना केसों में आए उछाल ने चिंता बढ़ा दी है और केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 200 से ज्यादा मामले सामने आए तो महाराष्ट्र में ये संख्या 450 रही. राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी 11 प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गया है.