Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने प्रियंका चतुर्वेदी पर विवादित टिप्पणी कर दी है, जिसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में जुबानी जंग तेज हो गई है. दरअसल MLA संजय शिरसाट ने कहा कि 'आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) की सुंदरता को देखते हुए उन्हें सांसद बनाया है.'
वहीं, शिरसाट के की टिप्पणी पर प्रियंका चतुर्वेदी भड़क गईं, उन्होंने मराठी भाषा में ट्वीट करते हुए पलटवार किया और कहा कि 'जिसने 50 बक्सों के लिए अपनी आत्मा और ईमानदारी बेच दी. संजय शिरसाट राजनीति और महिलाओं पर अपने विचारों में व्यापक बीमारी का एक आदर्श उदाहरण हैं.'
यहां भी क्लिक करें: Kanhaiya Vs Narottam: 'दीपिका पादुकोण के कपड़ों में दिलचस्पी'... कन्हैया कुमार का नरोत्तम मिश्रा पर वार
बता दें कि एकनाथ शिंदे गुट के संजय शिरसाट विधायक ने कहा था कि- 'प्रियंका चतुर्वेदी ने ठाणे की एक सभा में अपने भाषण में कहा कि गद्दारों को कोई माफी नहीं है. प्रियंका चतुवेर्दी असल में कांग्रेस की प्रवक्ता थीं. वहां से वो शिवसेना में शामिल हो गईं. जब वो शामिल हुई तब हमारे वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने बहुत ही भयानक बयान दिया था.' संजय शिरसाट ने कहा- 'खैर ने कहा था कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुवेर्दी की खूबसूरती देखी और उन्हें राज्यसभा सीट दे दी.'