Maharashtra Political Drama: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में रविवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने चाचा से बगावत कर दी है, उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे और देंवेद्र फडणवीस की मौजूदगी में डिप्टी सीएम (Deputy CM) पद की शपथ ले ली है.
महाराष्ट्र में हुए इस सियासी उलटफेर पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता (Shiv Sena leader ) संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि "कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने तरीके से चलने दो. मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई. उन्होंने कहा है कि मैं मजबूत हूं. हमें लोगों का समर्थन प्राप्त है. हम उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे. जी हां, लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे."
साल 2019 में भी हुआ था खेल
बता दें कि साल 2019 में भी अजित पवार ने बगावत कर दी थी. तब उन्होंने देवेंद्र फडणवीस के साथ तड़के राजभवन में शपथ भी ले ली थी. हालांकि, शरद पवार के सक्रिय होने के बाद वह वापस आ गए थे और फिर महा विकास अघाड़ी का गठन हुआ और लगभग ढाई साल तक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र मेंसरकार चली थी.