सोमवार को NCP विधायक सरोज बाबूलाल अहिरे (Saroj Babulal Ahire) अपने नवजात बच्चे के साथ शीतकालीन सत्र (winter session) में शामिल होने महाराष्ट्र विधानसभा पहुंची, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Dalai Lama: चीन वापस लौटने और भारत को लेकर दलाई लामा ने क्या कहा, देखें Video
30 सितंबर को ही मां बनी सरोज बाबूलाल (Saroj Babulal) ने कहा कि वो अब एक मां हैं, लेकिन वो अपने मतदाताओं के लिए जवाब लेने आई हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 2.5 सालों से COVID के कारण नागपुर में कोई सत्र आयोजित नहीं हुआ, और अब हुआ है तो वो अपने वोटर्स के लिए जवाब लेने आई हैं.