Maharashtra NCP Crisis: NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनने के लिए उनसे बगावत करने वाले उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) द्वारा शक्ति प्रदर्शन के लिए बुलाई गई बैठकों से कुछ घंटों पहले दोनों नेताओं के समर्थकों की भीड़ बुधवार को दक्षिण मुंबई (Mumbai) स्थित उनके आवासों के बाहर इकट्ठी हुई. शरद पवार गुट यशवंतराव चव्हाण केंद्र में और पार्टी का ही अजित पवार धड़ा भुजबल नॉलेज सिटी में अपनी-अपनी बैठक कर रहा है.
शरद पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओक’ के बाहर खड़े उनके समर्थकों की भीड़ में एक पार्टी कार्यकर्ता को पोस्टर थामे देखा गया, जिस पर लिखा था- ‘83 वर्षीय योद्धा अकेले लड़ाई लड़ रहा है’. वहीं अजित पवार के आवास के बाहर NCP के एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम दादा (अजित पवार) के कट्टर समर्थक हैं. हम बारामती से आए हैं.
विधायक अनिल पाटिल (MLA Anil Patil) ने दावा किया कि पार्टी के 53 में से 40 विधायक अजित पवार के समर्थन में हैं. अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुश्रीफ सहित 9 विधायकों की बगावत के चलते रविवार को पार्टी के टूटने के बाद यह दोनों गुटों के सभी पदाधिकारियों की पहली बैठक है. दोनों गुटों ने दावा किया है कि उन्हें ज्यादातर विधायकों का समर्थन हासिल है.