Maharashtra News : महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नाम बदलने के बाद यहां मौजूद औरंगजेब की कब्र हटाने की मुहिम भी शुरू हो गई है. शिवसेना के विधायक एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थक संजय शिरसाट ने कहा है कि वह औरंगाबाद शहर से मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे.
शिरसाट ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने के खिलाफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को ‘बिरयानी पार्टी’ करार दिया.
बता दें कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व वाली सरकार ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद शहर का नाम धाराशिव करने को मंजूरी दे दी है. औरंगाबाद का नाम औरंगज़ेब से लिया गया है, जबकि उस्मानाबाद का नाम हैदराबाद रियासत के 20 वीं सदी के शासक के नाम पर रखा गया था.
ये भी देखें- Maharashtra political crisis: कैबिनेट बैठक में उद्धव का 'हिंदुत्व कार्ड', औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर होगा