Maharashtra News: शिवसेना (Shivsena) ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेना राज्य में राजनीतिक अस्थिरता (political instability) पैदा करने के नाटक की ‘‘हैरतअंगेज पराकाष्ठा’’ थी. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अगुवाई वाली पार्टी ने कहा कि अगर BJP ने शिवसेना से ढाई साल पहले किए अपने वादे को बरकरार रखते हुए बड़ा दिल दिखाया होता तो उसे अब जो हुआ उसका बचाव करने की जरूरत नहीं पड़ती.
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ (Saamna) में कहा कि फडणवीस के मुख्यमंत्री (Chief Minister) के बजाय उपमुख्यमंत्री बनने के फैसले का उनका ‘‘दिल बड़ा’’ बताकर और ‘‘पार्टी के निर्देशों का पालन करने’’ के तौर पर बचाव किया जा रहा है. महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के उद्देश्य से एक नाटक रचा गया, लेकिन यह अब भी अस्पष्ट है कि अभी कितने और प्रकरण सामने आने हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra political crisis: एकनाथ शिंदे अब 'शिवसेना नेता' नहीं, उद्धव ने पार्टी के सभी पदों से हटाया
मुखपत्र में कहा गया है कि इस पूरे नाटक के पीछे की ‘महाशक्ति’ का पर्दाफाश हो गया. शिवसेना में बगावत कराकर महाराष्ट्र में सत्ता हासिल करना इस पूरे खेल का उद्देश्य था.