राहुल गांधी के वीर सावरकर (Veer Savarkar) को लेकर दिए बयान पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीति हलचल तेज हो गई है. नए घटनाक्रम के तहत टीम ठाकरे इस बयान के बाद अब कांग्रेस से अपना गठबंधन तोड़ने पर विचार कर सकती है. NDTV से खास बातचीत के दौरान टीम उद्धव के नेता अरविंद सावंत ने इस ओर इशारा किया है.
उन्होंने कहा कि वीर सावरकर को लेकर जो कुछ भी राहुल गांधी ने कहा, "हम उससे सहमत नहीं है. हम वीर सावरकर की बहुत इज्जत करते हैं, ऐसे में उनके खिलाफ कुछ भी ऐसा सुनना हमे पसंद नहीं है." क्या राहुल गांधी के इस बयान का असर अब महाराष्ट्र में उनके गठबंधन पर पड़ेगा? इस सवाल पर सावंत ने कहा कि ये मुझे नहीं पता. हालांकि, ये पार्टी के शीर्ष नेताओं को तय करना है.
सावंत ने कहा कि हम ऐसे तो आगे नहीं चल सकते ना. क्या हमे आगे गठबंधन में रहना है या नहीं ये निर्णय तो उद्धव ठाकरे का होगा. निर्णय लिया जाएगा लेकिन हमे जल्दी नहीं है. समय आएगा तो हर वो चीज की जाएगी जिसकी जरूर लगे. हालांकि, सावंत ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि कुछ लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि क्या हम कांग्रेस से गठबंधन से अलग हो जाएंगे. मैं आपको बता दूं कि ये वही लोग हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ अपना गठबंधन बनाया था. पीडीपी वही पार्टी है जो वंदे मातरम गाने में हिचकती है. ये लोग दोहरे चरित्र के हैं. इस पूरे मामले को लेकर उद्धव जी और संजय राउत जी ने बयान दिया है. पार्टी के सीनियर नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर जो कहा है, उससे महा विकास अघाड़ी पर असर पड़ेगा. वहीं उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा था कि हम राहुल के इस बयान का समर्थन नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Elction: चुनाव से पहले BJP ने जारी किया आप नेता का स्टिंग वीडियो, AAP नेता ने दिया जवाब