Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच सोमवार को BJP के कोर ग्रुप की बैठक हुई. जिसके बाद आई खबरों के मुताबिक, उद्धव सरकार के खिलाफ जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. हालांकि, यह प्रस्ताव BJP नहीं लाएगी. बल्कि छोटी पार्टी की तरफ से फ्लोर टेस्ट की मांग की जा सकती है. ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी ने अपने विधायकों को मुंबई में रहने के लिए कहा है. पार्टी को पूरी उम्मीद है कि उद्धव की MVA सरकार गिर जाएगी. ऐसे में बीजेपी शिंदे गुट (Eknath Shinde) के साथ सरकार बना सकती है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Building Collapse: मुंबई में भरभराकर गिरी चार मंजिला इमारत, 20-25 लोग दबे...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बैठक में क्या चर्चा हुई?
बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि बैठक में इस पर चर्चा हुई कि इस राजनीतिक अस्थिरता में बीजेपी को क्या कदम उठाने चाहिए. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि पार्टी ने वेट एंड वॉच की स्थिति में रहने का फैसला लिया है. आने वाले वक्त में कोर कमेटी की बैठक फिर बुलाई जाएगी और हम महाराष्ट्र के हित के लिए फैसला लेंगे. साथ ही बताया कि फिलहाल शिंदे गुट की तरफ से हमें कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
राज्यपाल लेंगे स्वत: संज्ञान?
खबरों के मुताबिक, राज्य में मौजूदा स्थिति पर राज्यपाल भी स्वत: संज्ञान ले सकते हैं और सरकार से फ्लोर टेस्ट के लिए कह सकते हैं. राज्यपाल को लगता है कि सरकार बहुमत खो चुकी है तो राज्यपाल खुद भी डिप्टी स्पीकर को निर्देश दे सकते हैं कि एक तय सीमा के अंदर बहुमत परीक्षण कराई जाए.