अपनी पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) में बगावत से जूझ रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने बागियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विश्वासघात का आरोप लगाया.
'मैं Shivsena छोड़ने को तैयार, CM पद भी छोड़ दूंगा ' विधायकों की बगावत के बीच Uddhav के 10 बड़े ऐलान
'हमारे ही लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा'
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस-NCP (Congress-NCP) आज भी हमारे समर्थन में खड़ी हैं, लेकिन हमारे अपने ही लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा है. हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे और हमने उन्हें विजयी बनाया. इन्हीं लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंप दिया. CM ठाकरे ने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं पार्टी नहीं चला सकता, तो मुझे बताएं. तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं.
'शिंदे का बेटा सांसद, मेरे बेटा भी आगे बढ़ना चाहिए'
बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'उनका बेटा लोकसभा सांसद है, तो क्या मेरे बेटे आदित्य ठाकरे को राजनीतिक रूप से आगे नहीं बढ़ना चाहिए'. बतादें कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde), कल्याण से लोकसभा सांसद हैं, जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.