Maharashtra political crisis: महाराष्ट्र में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच उद्धव सरकार को लेकर सस्पेंस लगातार बरकरार है. बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायक हैं. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है. बुधवार को मीडिया से बातचीत में राउत ने कहा कि आज सुबह उनकी बात एकनाथ शिंदे से हुई है, और दोबारा बातचीत होगी. राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे हमारे पुराने साथी हैं. और जल्द ही सभी विधायक मुंबई लौटेंगे. संजय राउत ने कहा कि शिंदे से कोई मतभेद नहीं है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: कैसे रातों-रात शिफ्ट हुए विधायक ? गृह विभाग पर भड़के उद्धव और शरद पवार
शिवसेना नेता संजय राउत भले ही एकनाथ शिंदे के पार्टी में रहने का विश्वास जता रहे हो लेकिन सत्ता जाने का डर भी उन्हें उतना ही सता रहा है। राउत ने अपने एक बयान में सरकार गिरने के आसार भी दिए हैं। राउत ने कहा कि हमारी पार्टी एक लड़ाकू है, हम लगातार संघर्ष करेंगे, कम से कम हम सत्ता खो देंगे लेकिन हम लड़ते रहेंगे.
वहीं मौजूदा हालातों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ मुंबई पहुंच चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक बनाए गए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश का उदहारण दिया. उन्होंने कहा कि आज देश में सौदे की राजनीति हो रही है. ये राजनीति हमारे संविधान के विपरीत है और भविष्य के लिए खतरे की बात है. उन्होंने कहा कि शिवसेना को खुद तय करना है कि वे अपने विधायकों से कैसे बात करेंगे. कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच राज्यपाल कोश्यारी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है. शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी विधायकों के साथ असम पहुंच गए हैं. वह यहां के होटल रेडिशन ब्लू में ठहरे हुए हैं. वहां 50 कमरें बुक कराए गए हैं. वहीं उद्धव सरकार के नेताओं की ओर से शिंदे को मनाने की कोशिशें जारी हैं.