महाराष्ट्र में सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) गहराता जा रहा है. बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में मात्र 13 विधायक (MLAs) ही पहुंचे. बैठक के बाद पार्टी के सीनियर नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने दावा किया कि बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट में शामिल 21 विधायक उनके संपर्क में हैं. जब भी मौका मिलेगा गठबंधन सरकार बहुमत साबित करेगी. उन्होंने कहा कि ठाकरे जल्द ही सीएम आवास वर्षा लौटेंगे.
ये भी पढ़ें-Indian Air Force Recruitment: अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन 24 जून से, यहां देखें कौन कर सकता है आवेदन
संजय राउत ने ये भी कहा कि अगर विधायक चाहेंगे तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन से अलग होने को तैयार है. विधायकों को गुवाहाटी से संदेश नहीं देना चाहिए. वे लोग मुंबई वापस आकर बात करें, सीएम से चर्चा करें. अगर सभी विधायक चाहते हैं कि हम MVA गठबंधन से बाहर आ जाएं तो इसपर भी बातचीत होगी. लेकिन उनको आकर सीएम से बात करनी होगी. उन्होंने कहा कि हम सत्ता छोड़ने को तैयार हैं. मैं एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों को आनेवाले 24 घंटे का समय देता हूं.
संजय राउत के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि बीजेपी (BJP) को सत्ता में आने से रोकने के लिए हम शिवसेना (Shiv Sena) के साथ हैं. ये खेल ईडी (ED) की वजह से हो रहा है. कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. हम एमवीए के साथ हैं और रहेंगे. अगर शिवसेना किसी के साथ गठबंधन करना चाहती है तो हमें कोई समस्या नहीं है.
बता दें कि उद्धव ठाकरे की बैठक से पहले शिवसेना के तीन और विधायक बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे ( के नेतृत्व वाले बागी खेमे में शामिल होने के लिए असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे. वहीं बुधवार को गुवाहाटी पहुंचने के बाद शिंदे ने कुछ निर्दलीय विधायकों समेत 46 विधायकों के समर्थन का दावा किया था.