Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने के लिए इस मामले में अब तक 2,000 करोड़ रुपए की लेनदेन हुई है और ये सौ फीसदी सच है.
Viral Video: पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में उड़ाए गए नोट, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) के फैसले के बाद ठाकरे गुट बीजेपी (BJP) के साथ शिंदे गुट (Eknath Shinde) की आलोचना कर रहा है. ऐसे में ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर सीधे चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. संजय राउत ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि सिंबल और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं. साथ ही संजय राउत ने यह भी दावा किया है कि यह प्रारंभिक आंकड़ा है और यह 100 प्रतिशत सच है.