Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में उथल पुथल की खबरों के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Shrad Pawar) ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी बार महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गिराने की कोशिश हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सोमवार को राज्य में एमएलसी का चुनाव (MLC Eclection) था. वहां हमारे दो उम्मीदवार जीते हालांकि एक उम्मीदवार हार गए. लेकिन इसपर मुझे किसी से नाराजगी नहीं हैं. सरकार बचा पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो जल्द ही मुंबई जाएंगे और मामले को देखेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में पवार ने यह भी कहा कि स्थिति को देखते हुए मुझे यकीन है कि कुछ ना कुछ रास्ता निकलेगा.
ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार, कहा- हमारा पक्ष सुने बिना ना लें कोई निर्णय
विधायक दल के नेता पद से हटाए गए एकनाथ शिंदे
वहीं, शिवसेना ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने उन्हें विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने बगावत करने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे.
ये भी पढ़ें: शिवसेना से 'बागी' हुए शिंदे! 25 विधायकों के साथ गुजरात फरार... क्या गिरेगी सरकार
सीएम उद्धव ठाकरे ने भी की बैठक
उधर, शिवसेना विधायकों के साथ सीएम उद्धव ठाकरे ने भी बैठक की. इस बैठक में सीएम के साथ कुल 18 विधायक थे. सीएम ने बैठक में विश्वास व्यक्त किया कि सरकार को कोई खतरा नहीं है. नाराज़ लोगों को मनाया जाएगा. शिवसेना के सीनियर सेना संजय राउत ने कहा कि वो महाराष्ट्र सरकार को हिलने नहीं देंगे. सभी विधायक जल्द वापस आ जाएंगे. हमलोग राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखे हूए है. अभी कुछ बोलना जल्दीबाजी होगा.