Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र सरकार में 40 विधायकों के बगावत के बीच अब शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने बीजेपी पर शिवसेना (Shiv Sena) विधायक नितिन देशमुख के अपहरण (Kidnapped) का आरोप लगाया है. राउत ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि विधायक नितिन देशमुख (Nitin Deshmukh) सूरत में बीजेपी के कब्जे में हैं. मुंबई से उनका अपहरण किया गया. सोमवार रात उन्होंने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया, तब उनके साथ गुजरात पुलिस और गुंडों ने बेरहमी से मारपीट की. मुंबई के गुंडे भी वहां हैं. गुजरात की धरती पर हिंसा?"
ये भी पढ़ें: Maharashtra: सूरत से गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के 40 बागी विधायक, शिंदे बोले- शिवसेना छोड़ी नहीं
वहीं, बागी विधायकों के साथ सूरत से गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनके साथ 40 विधायक हैं, और हम शिवसेना छोड़ेंगे नहीं बल्कि बालासाहेब के विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे.
बागी विधायकों की मांग
दरअसल, कहा जा रहा है कि पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया कि वह भारती बीजेपी के साथ फिर से गठबंधन कर लें. इसी मांग को लेकर वो अन्य बागी विधायकों के साथ पहले सूरत पहुंचे और फिर बुधवार सुबह असम के गुवाहाटी पहुंच गए.