Maharashtra Politics: मुंबई में महाविकास अघाड़ी की रैली में शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Shiv Sena (UBT) leader and former minister Aditya Thackeray) ने कहा कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार (Shinde Sarkar) का गिरना तय है. ये बस कुछ दिनों का खेल है. यह खबर दिलचस्प इसलिए है क्योंकि इस रैली में NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) भी मौजूद थे.
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि बीते 10 से 15 सालों में मुंबई का महत्व कम करने की कोशिश की जा रही है. कृषि बाजार उत्पन्न समिति के नतीजे ये बताने के लिए काफी हैं कि महाराष्ट्र की जनता गद्दारों का साथ नहीं देगी. उन्होंने कहा कि 70 फीसदी सीटों पर हमने जीत हासिल की है.
वहीं अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार जब से आई, तब से विधान परिषद के चुनाव हों या उपचुनाव या बाजार समिति के सरकार को चुनाव में जीत नहीं मिली है, जनता हमारे साथ है. पवार ने कहा कि हमने महाविकास अघाड़ी (MVA) की सरकार अच्छे से चलाई. कोई आर्थिक बोझ नहीं बढ़ाया.
दरअसल हाल ही में अजित पवार के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हुई हैं, हालांकि वे इन खबरों का खारिज करते रहे हैं. एमवीए की इस सभा में भी अजित पवार के शामिल होने के लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में रैली में उनकी मौजूदगी को अहम माना जा रहा है.