Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में रविवार को आए सियासी भूचाल के बाद MNS कार्यकर्ताओं ने राज और उद्धव ठाकरे से एक होने की अपील की है. इसके मद्देनजर दादर में सेना भवन के सामने एक होर्डिंग (Sena Bhawan Hoarding Board) भी लगाया गया है.
इस होर्डिंग में लिखा है कि 'महाराष्ट्र की राजनीति अब कीचड़ बन चुकी है. उद्धव और राज ठाकरे ( Uddhav and Raj Thackeray) एक साथ आ जाइये. क्योंकि पूरा महाराष्ट्र आपका इन्तजार कर रहा है.
इस होर्डिंग में बालासाहेब ठाकरे के साथ उद्धव और राज ठाकरे की फोटो भी छापी गई है. इस होर्डिंग में नीचे इसे लगवाने वाले ने अपनी तस्वीर भी लगाई है और खुद को महाराष्ट्र सैनिक करार दिया है.
ये भी देखे: Maharashtra Politics: कराड़ में शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन, बोले- हमारी विचारधारा सांप्रदायिकता के खिलाफ
बता दें रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार ने 9 विधयकों संग शिंदे (NCP crisis) सरकार का दामन थाम, उपमुख्यमंत्री पथ ही शपथ ली थी. रविवार को हुए इस नाटकीय घटनाक्रम ने पार्टी नेताओ और कार्यकर्ताओ को आशंका में डाल दिया है.
बता दें बीती रात एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के शपथ के बाद पार्टी ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की साथ ही बगावती नेताओ के मुंह पर कालिख पोती और उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की.