महाराष्ट्र में एनसीपी का सियासत का अजब खेल चल रहा है. एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने थोड़ी देर पहले अजित पवार समेत 9 बागी विधायकों को पार्टी से बर्खास्त किया था. वहीं, अजित पवार ने जयंत पाटिल को ही प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है. उनकी जगह अब एनसीपी का नया प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे बनाए गए हैं.
अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अनिल पाटिल चीफ व्हीप होंगे और अजित पवार विधायक दल के नेता. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि विधायकों को अयोग्य ठहराने का अधिकार सिर्फ विधानसभा स्पीकर के पास है. ये हमारी नई शुरुआत है और हम शिंदे सरकार के साथ हैं.
अजित पवार ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी का नाम और चिन्ह अब हमारा है. हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जयंत पाटिल तुरंत अपना कार्यभार सुनील तटकरे को सौंपें. शरद पवार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पार्टी के ज्यादातर विधायक हमारे साथ हैं. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जयंत पाटिल को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की सूचना दे दी गई है.
इससे पहले जयंत पाटिल और शरद पवार ने एक साझा प्रेस वार्ता कर अजित पवार समेत शिंदे सरकार में मंत्री बनने वाले 9 विधायकों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था.
जयंत पाटिल के इस फैसले पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने समर्थन जताते हुए कहा है कि उनके निर्णय को हमारा समर्थन रहेगा. हम नया संगठन खड़ा करेंगे. उन्होंने कहा, "कौन गया और किसके लिए गया मैं इसकी चिंता नहीं करता हूं क्योंकि यह अब दो-तीन बार हो चुका है. राज्य में हमारा संगठन मजबूत है."
सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार(ncp chief sharad pawar) ने कहा कि मुझे कोई चिंता नहीं है. अजित पवार का फैसला उनका निजी फैसला है. एक बार मैं विदेश गया था तो कई लोग पार्टी छोड़कर चले गए थे. जनता का समर्थन हमारे साथ है और हम पूरी तस्वीर बदल देंगे.
गौरतलब है कि रविवार (2 जुलाई) को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला था. राजनीति के धुरंधर अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे गठबंधन वाली सरकार से हाथ मिला लिया है. अजित पवार (ajit pawar)ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी ली. उनके साथ आठ और विधायकों ने भी मंत्री पद शपथ ली.
अजित पवार के साथ शपथ लेने वाले विधायकों में छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, धर्मराव अत्राम, अनिल पाटिल और संजय बनसोडे का नाम शामिल है. इतना ही उन्होंने अजित पवार ने एनसीपी पर भी दावा ठोकते हुए कहा था कि हम अगले सभी चुनाव एनसीपी के नाम पर ही लड़ेंगे.