Maharashtra Politics: रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah's target on Uddhav Thackeray) ने कहा कि उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कट-आउट के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन नतीजे आने के बाद उन्होंने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना (Balasaheb Thackeray's Shiv Sena) को मुख्यमंत्री बनने के लिए शरद पवार (Sharad Pawar) के चरणों में आत्मसमर्पण कर दिया. शाह ने कहा कि हम सत्ता के लालची नहीं हैं और न ही हमने कभी अपने सिद्धांतों का बलिदान किया है.
अमित शाह ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में BJP कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में लड़ा गया था. हमनें खुले तौर पर यह बात कही थी. इसके बावजूद उद्धव ठाकरे ने विपक्ष के साथ हाथ मिलाया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे बोले- BJP ने कांग्रेस और NCP के साथ हाथ मिलाने के लिए किया मजबूर