Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (Shivsena) को एक और बड़ा झटका लगा है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा की पहली लड़ाई अपने नाम कर ली है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) का राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) स्पीकर का चुनाव जीतने में सफल रहे. महा विकास अघाड़ी के कैंडिडेट राजन साल्वी (Rajan Salvi) को हार का सामना करना पड़ा है. विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे. राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले, जो जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: राज्यपाल के सीएम को मिठाई खिलाने से नाराज हुए शरद पवार, राज्यपाल पर कस दिया तंज
विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन वोटिंग के जरिए स्पीकर के लिए वोटिंग हुई. एक-एक विधायक से उनका मत पूछा गया. जिसमें शिंदे गुट एमवीए गठबंधन पर भारी पड़ा. इस जीत के बाद अब सोमवार 4 जुलाई को एकनाथ शिंदे गुट को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है.