महाराष्ट्र के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बवनकुले ने एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. इसी के साथ राज्य में शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बवनकुले के बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है.
नागपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि, जब तक वह पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख हैं, राज्य के "समग्र विकास" के लिए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. बवनकुले बोले कि फडणवीस ने हर समाज को न्याय दिलाने के लिए काम किया है, महाराष्ट्र में एक बार फिर 2014 से 2019 का दौर लौटना चाहिए.