महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछली महा विकास अघाड़ी सरकार के साथी दल अब एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. पहले उद्धव गुट शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि MVA सरकार के पतन के लिए काफी हद तक कांग्रेस (Congress) जिम्मेदार है. शिवसेना ने कहा कि अगर नाना पटोले (Nana Patole) विधानसभा अध्यक्ष बने रहते तो अगली घटना टल जाती, राजनीति में इस 'अगर-तो' का कोई मतलब नहीं है.
ये भई पढ़ें: Rajasthan Budget: CM गहलोत ने सदन में पढ़ दिया पुराना बजट, विपक्ष ने किया हंगामा...रोकनी पड़ी कार्यवाही
इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंडे ने कहा कि शिवसेना की ओर से इस तरह की टिप्पणी करना सही नहीं है और गठबंधन सहयोगी के रूप में उन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए आंतरिक फैसलों का सम्मान करना चाहिए. नाना पटोले ने जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लिया. इस्तीफा देने का फैसला कांग्रेस की तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सलाह पर लिया गया था, और सहयोगी दल के फैसले का सम्मान करना गठबंधन का मूल नियम है.