CM Shinde In Ayodhya: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के अयोध्या (Ayodhya) पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है. ये दोनों नेता रामलला के दर्शन- पूजन के लिए यूपी आए हैं. सीएम शिंदे ने कहा है कि प्रभु रामचंद्र का आशीर्वाद हमारे साथ है इसलिए धनुष बाण हमें मिला है. इस पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने निशाना साधा है. उनका कहना है कि सीएम शिंदे का अयोध्या दौरा बीजेपी ने स्पॉन्सर किया है.
संजय राउत ने मुंबई में कहा कि मैं भी कई बार अयोध्या जा चुका हूं लेकिन बीजेपी हमारे साथ तो नहीं आई थी जब बाबरी का मुद्दा हुआ था, तब वे भाग गए थे और अब गद्दारों की उंगली पकड़कर जा रहे हैं. ऐसे लोगों को प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद नहीं मिलता है.