Maharashtra Political crisis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (Shivsena) को एक और झटका लगा है. महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) रविवार को गुवाहाटी (Guwahati) पहुंचे और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में विधायकों के असंतुष्ट खेमे में शामिल हो गए. वह शिंदे के नेतृत्व वाले बागी ग्रुप में शामिल होने वाले उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल से आठवें मंत्री हैं. इसके साथ ही शिंदे खेमे को सेना के 39 विधायकों (MLA) का समर्थन प्राप्त है.
ABP न्यूज के मुताबिक मंत्री उदय सामंत चार्टर्ड विमान से गुवाहाटी पहुंचे और तीन अन्य लोगों के साथ यहां गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे. सामंत का काफिला, असम पुलिस के साथ रैडिसन ब्लू होटल में प्रवेश करते देखा गया.
बता दें अब तक, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री गुलाबराव पाटिल, दादा भूसे, संदीपन भुमरे और राज्य मंत्री शंबुराजे देसाई और अब्दुल सत्तार विद्रोही खेमे में शामिल हो चुके हैं.