दिग्गज मराठा नेता और NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि साल 2019 में जब महाराष्ट्र विधानसभा (maharashtra assembly elections) चुनाव के बाद त्रिशंकु विधानसभा बनी थी तब खुद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने उनसे BJP के साथ गठबंधन (alliance) पर विचार करने को कहा था...लेकिन मैंने मना कर दिया.
पवार ने ये बातें द इंडियन एक्सप्रेस समूह द्वारा आयोजित एक बुक लॉन्च समारोह में कही. पवार ने कहा कि वह इस तरह के गठबंधन के पक्ष में नहीं है और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि 'यह संभव नहीं था'. 81 साल के मराठा क्षत्रप ने ये भी बताया कि उन्होंने तब एक शरारती राजनीतिक बयान दिया था कि उनकी पार्टी BJP के समर्थन पर विचार कर रही है. इसकी वजह से शिवसेना के मन में संदेह पैदा हो गया और इसी के बाद कांग्रेस के साथ महागठबंधन बन सका.
ये भी पढ़ें: Punjab Election: कांग्रेस में CM फेस नहीं देने पर Sidhu ने कहा- बिन दूल्हा कैसी बारात?
पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री पवार ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्होंने अपने भतीजे अजीत पवार को भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ टीम बनाने के लिए भेजा था. पवार ने कहा कि अगर उन्होंने अजित पवार को बीजेपी में भेजा होता तो वह अधूरा काम नहीं करते.