Maharashtra Politics: चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी (NCP) करार दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले आयोग का ये फैसला शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. अब शरद पवार के नेतृत्व वाला गुट निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा. पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने यह जानकारी दी. जयंत पाटिल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ही आखिरी उम्मीद है.
एनसीपी (शरद पवार) गुट की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा, ''हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे क्योंकि हमारी आखिरी उम्मीद वही है. हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट निर्वाचन आयोग के फैसले पर रोक लगाएगा. हमें शरद पवार के पीछे मजबूती से खड़ा रहना है. पार्टी कार्यकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है.''
पाटिल ने कहा कि एनसीपी की स्थापना शरद पवार ने की थी, उन्होंने इसे जमीनी स्तर पर बढ़ाया और राजनीतिक करियर में आगे बढ़ने में कई नेताओं की मदद की.
जयंत पाटिल ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने (अतीत में) कहा था कि भले ही विधायक पाला बदल लें, लेकिन पार्टी ऐसा नहीं करती. इसके बावजूद, निर्वाचन आयोग ने निर्वाचित प्रतिनिधियों और उनके झुकाव के आधार पर निर्णय दिया है.''
Ed Raids: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ED की छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला