Maharashtra Politics: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने भतीजे अजित पवार के साथ कई विधायकों के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शरद पवार ने कहा कि मैं इसका श्रेय पीएम मोदी (pm modi) को देना चाहता हूं. पवार ने कहा कि दो दिन पहले पीएम ने अपने बयान में दो बातें कही थीं कि एनसीपी (ncp) खत्म हो चुकी पार्टी है, और उन्होंने सिंचाई की शिकायत और भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया था.
उन्होंने आगे कहा कि "मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने शपथ ली है. उनके एनडीए सरकार में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि सभी आरोप मुक्त हो गए हैं.' मैं उनका आभारी हूं. आज ये साबित हो गया कि पीएम मोदी ने जो आरोप लगाए थे वो गलत थे." मेरा मानना है कि यह कार्रवाई एजेंसियों का उपयोग करके की गई है क्योंकि हमारे 6-7 नेताओं के खिलाफ मामले हैं.
"उन लोगों के भविष्य की चिंता"
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार और 9 एनसीपी नेताओं के महाराष्ट्र की शिंदे-बीजेपी सरकार में शामिल होने पर कहा कि यह 'गुगली' नहीं, डकैती है. यह कोई छोटी बात नहीं है. मैं ये कभी नहीं कहूंगा कि मेरा घर बंट गया है, ये मसला मेरे घर का नहीं है, ये लोगों का मसला है. मुझे उन लोगों के भविष्य की चिंता है जो चले गए.
पार्टी में बगावत पर शरद पवार ने कहा कि "मेरे कुछ सहयोगियों ने अलग रुख अपनाया है. मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे लेकिन उससे पहले बैठक में कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है." उन्होंने कहा कि "यह कोई नई बात नहीं है. 1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे, बाद में सभी चले गए और केवल 6 विधायक बचे, लेकिन मैंने संख्या बल मजबूत किया और जिन्होंने मुझे छोड़ा, वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए."