Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के कराड़ में NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने पूर्व मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की समाधि पर श्रद्धाजलि अर्पित की. उन्होंने भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि हमारी विचारधारा सांप्रदायिकता और जातिवाद (communalism and casteism) के खिलाफ है. महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी और महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी.
ये भी देखे: Maharashtra Politics: अजित पवार के बगावत के बाद कार्यकर्ताओं की उद्धव और राज ठाकरे से अपील, दोनों साथ आए
आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. पवार ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की कोशिश होनी चाहिए. बीजेपी के सामने हमारे कुछ साथी कमजोर हो गए.
शरद पवार ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ है.
NCP चीफ ने कहा कि चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है. हमें नई शुरुआत करनी है. 5 जुलाई को पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई है.