शिंदे गुट (Eknath Shinde) ने राज्य विधानसभा स्पीकर से मांग की है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराया जाए. ABP की रिपोर्ट की मानें तो इस बाबत शिंदे गुट की शिवसेना के चीफ व्हीप भरत गोगावले ने स्पीकर को पत्र भी लिखा है. भरत गोगावले बोले कि व्हिप (whip) का अनादर करने वाले विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है लेकिन इस पत्र में आदित्य ठाकरे का नाम नहीं है. बकौल गोगावले, बालासाहेब ठाकरे के प्रति सम्मान के चलते आदित्य का नाम इस पत्र में शामिल नहीं किया गया.
ये भी देखें । Maharashtra News: संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी, मानहानी के मामले में फंसे शिवसेना नेता
दरअसल, शिंदे गुट लगातार खुद को असली शिवसेना बता रहा ह जबकि उद्धव ठाकरे साफ कर चुके हैं कि शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं हैं. उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना ने बगावत करने वाले शिंदे गुट के 16 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से अयोग्य ठहराने की मांग की जिस पर 11 जुलाई को टॉप कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि हमसे अलग होने वाला कोई भी दल खुद के असली शिवसेना होने का दावा नहीं कर सकता.