Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद अब सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे. उन्होंने सोमवार को देर शाम ऐलान किया कि वो अपने सभी विधायकों के साथ अयोध्या में रामलला (Ram lalla) के दर्शन करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम हिंदुत्व के लिए लड़ रहे हैं, जिसे सत्ता में आने के बाद पिछली सरकार ने कहीं पीछे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे गुट की मांग, व्हिप का उल्लंघन करने वाले उद्धव खेमे के विधायक हों 'अयोग्य घोषित'
बालासाहेब के विचार को आगे ले जाएंगे: शिंदे
सोमवार को फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बारिश के बीच शिवाजी पार्क पहुंचे, और शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को नमन किया. शिंदे ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की हिंदू समर्थक विचारधारा को आगे बढ़ाने वाली शिवसेना-भाजपा गठबंधन सरकार की महाराष्ट्र में वापसी हुई है. बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद से हमारी सरकार प्रचंड बहुमत से विश्वास मत जीतकर सत्ता में आई है, और हमारे सभी शिवसेना विधायक यहां बालासाहेब ठाकरे स्मारक पर आए हैं.
ये हिंदुत्व की लड़ाई: शिंदे
आजतक से बातचीत में शिंदे ने कहा कि ये बालासाहेब और आनंद दिघे के विचारों से बनी सरकार है. हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करेंगे और किसी की भी उपेक्षा नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि मेरे साथ 50 विधायकों ने शिकायत की कि उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है और यह अस्तित्व की लड़ाई बन गई है. सावरकर का अपमान हो रहा था. अंडरवर्ल्ड दाऊद से संबंध रखने वालों को सजा नहीं मिल रही थी. औरंगाबाद का नाम संभाजी नाहर नहीं हो सका, इसलिए इन 50 विधायकों ने मुझे महा विकास अघाड़ी सरकार से बाहर निकलने के लिए कहा. हमें सत्ता का लालच नहीं, हम हिंदुत्व के लिए लड़ रहे हैं.