Maharashtra politics: अजीत पवार (Ajit Pawar) ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ एनसीपी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले छगन भुजबल भी सरकार में शामिल हो गए हैं. शपथ समारोह के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने कहा कि “अब एक मुख्यंमत्री और दो उप मुख्यमंत्री वाली सरकार तेज़ गति से काम करेगी. ये डबल इंजन वाला सरकार मोदी जी के नेतृत्व में चल रहा था. अब ट्रिपल इंजन मिल गया है. उन्होंने आगे कहा कि अजीत पवार और उनके सभी सहयोगी का स्वागत करता हूं.” अजित पवार का अनुभव सरकार चलाने और महाराष्ट्र को मजबूत करने में काम आएगा.
उन्होंने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, "लोकसभा के चुनाव में चार-पांच सीटें उन्हें मिली थीं. इस बार उतनी भी रख पाएं तो बड़ी बात है."